आवारा नज़रैं तुम्हे ढूँढती हैं | आज भी तुम्हारी यादें एक दम ताज़ा हैं | मानो कल ही बात है, तुम अपनी छत पर खड़ी थी और बिजली की तारों पर बैठी उस रंगीन चिड़ियाँ से बातें कर रही थी | तुम्हारी भाषा मेरी समझ से तो परे थी पर उस चिड़ियाँ ने जैसे सब समझ लिया हो |
सर हिलाकर तुम्हारे सवालौं का जवाब दिया था उसने | अपनी ही भाषा मे कुछ कहा था तुमसे उसने पर तभी तुम्हारी नज़र मुझ पर पड़ी थी | सच कहता हूँ मूझे अंदाज़ा नही था इस बात का की तुम मुझे देखते ही सरपट भाग जाओगी | मेरी नज़रों से इस कदर ओझल हो जाओगी |वो रंगीन चिड़ियाँ अपने सवाल का जवाब पाना चाहती थी पर मेरी अनचाही मौजूदगी ने उसे ख़फा कर दिया | मुझसे मुँह फेर कर वो चिड़ियाँ अगले ही पल वहाँ से गायब हो गई | अब ना तुम थी और ना ही वो रंगीन चिड़ियाँ | बस मैं ही मैं था | और हाँ, अब एक उम्मीद थी | तुम्हैं दुबारा देख पाने की उम्मीद | मुझे एहसास था मेरी गलती का | मुझे तुम्हारे सामने नहीं आना चाहिये था | मैं तो बस शाम की ठंढी हवा खाने छत पर आया था | जिस तरह तुम्हें मेरे होने की उम्मीद ना थी उसी तरह मैं भी अंजान था तुम्हारे अस्तित्व से |कैसे समझाऊँ तुम्हें, मैं वहाँ खुद-ब-खुद नहीं आया था | मैं लाया गया था | ना ही मैं अपने घर से मीलों दूर वहाँ तुम्हारे पड़ोस मे आया होता, ना ही मुझे शाम की ठंढी हवा खानी होती और ना ही मैं छत पर आता | पर एसा हुआ और वहाँ तुम भी थी | ज़रा ये भी तो सोचो वहाँ तुम क्यों थी ? क्योंकि तुम भी वहाँ लाई गई थी |
ये क्या था और क्यों था मैं नही जानता, पर सारा सामान बांधने के बाद भी बार-बार लग रहा था जैसे कुछ भूल रहा हूँ मैं | कुछ छूट रहा है |
बरसों बीत गए पर आज भी तुम्हारा चेहरा भुला नहीं पाया हूँ | जाने-अंजाने तुम्हारी यादें मेरे दिल में दस्तक दे ही देती हैं |तुम्हें तो अंदाज़ा भी नहीं होगा |शायद अगले ही पल भूल गई होगी तुम मुझे |पर मैं चाह कर भी तुम्हें भुला ना सका | तुम्हें इस बात का इल्म तक ना होगा |सब से अंजान तुम अपनी जिंदगी मे मशरूफ होगी |या फिर तुम, तुम भी शायद ! शायद तुम भी मुझे याद करती होगी ! या शायद, अगले दिन उसी समय छत पर आई होगी ! एक उम्मीद लिये |
सर हिलाकर तुम्हारे सवालौं का जवाब दिया था उसने | अपनी ही भाषा मे कुछ कहा था तुमसे उसने पर तभी तुम्हारी नज़र मुझ पर पड़ी थी | सच कहता हूँ मूझे अंदाज़ा नही था इस बात का की तुम मुझे देखते ही सरपट भाग जाओगी | मेरी नज़रों से इस कदर ओझल हो जाओगी |वो रंगीन चिड़ियाँ अपने सवाल का जवाब पाना चाहती थी पर मेरी अनचाही मौजूदगी ने उसे ख़फा कर दिया | मुझसे मुँह फेर कर वो चिड़ियाँ अगले ही पल वहाँ से गायब हो गई | अब ना तुम थी और ना ही वो रंगीन चिड़ियाँ | बस मैं ही मैं था | और हाँ, अब एक उम्मीद थी | तुम्हैं दुबारा देख पाने की उम्मीद | मुझे एहसास था मेरी गलती का | मुझे तुम्हारे सामने नहीं आना चाहिये था | मैं तो बस शाम की ठंढी हवा खाने छत पर आया था | जिस तरह तुम्हें मेरे होने की उम्मीद ना थी उसी तरह मैं भी अंजान था तुम्हारे अस्तित्व से |कैसे समझाऊँ तुम्हें, मैं वहाँ खुद-ब-खुद नहीं आया था | मैं लाया गया था | ना ही मैं अपने घर से मीलों दूर वहाँ तुम्हारे पड़ोस मे आया होता, ना ही मुझे शाम की ठंढी हवा खानी होती और ना ही मैं छत पर आता | पर एसा हुआ और वहाँ तुम भी थी | ज़रा ये भी तो सोचो वहाँ तुम क्यों थी ? क्योंकि तुम भी वहाँ लाई गई थी |
ये क्या था और क्यों था मैं नही जानता, पर सारा सामान बांधने के बाद भी बार-बार लग रहा था जैसे कुछ भूल रहा हूँ मैं | कुछ छूट रहा है |
बरसों बीत गए पर आज भी तुम्हारा चेहरा भुला नहीं पाया हूँ | जाने-अंजाने तुम्हारी यादें मेरे दिल में दस्तक दे ही देती हैं |तुम्हें तो अंदाज़ा भी नहीं होगा |शायद अगले ही पल भूल गई होगी तुम मुझे |पर मैं चाह कर भी तुम्हें भुला ना सका | तुम्हें इस बात का इल्म तक ना होगा |सब से अंजान तुम अपनी जिंदगी मे मशरूफ होगी |या फिर तुम, तुम भी शायद ! शायद तुम भी मुझे याद करती होगी ! या शायद, अगले दिन उसी समय छत पर आई होगी ! एक उम्मीद लिये |
No comments:
Post a Comment